उड़ गया Pilot , उड़ गया ,
रेतीसे, और रजवाडो से ,
जगमगाती राहो पे से ,
old – guard के परछाई से ,
पारिवारिक भ्रष्टाचार से ..
उड़ना जाने जो इसम ,
धीरे चलना वह क्यों चाहे ..
उड़ गया Pilot , उड़ गया !
उड़ गया Pilot , उड़ गया ,
किनारो से (Goa) , पहाड़ी से (north-east)
भिक मांगे मराठी से ,
कन्नडिगास के भूमिसे
खोयी सत्ता मध्य प्रदेश से ,
कर्त्तव्य के पथ जो चले,
कमजोर नेता वह क्यों चाहे ..
उड़ गया Pilot , उड़ गया !
उड़ गया Pilot , उड़ गया ,
कर्म से , खून से ,
राजपूत के भूमि से ,
मेहनत करे , बीज बोये ,
चुनाव जीते लगन से ,
बूढ़े की जब खो गयी मति ,
कुर्सी वह अब क्यों न चाहे ..
उड़ गया Pilot , उड़ गया !
गोलमाल है भाई ,
सब गोलमाल है ,
कसके थामिए अब seat – belt ,
Pilot जी की यह उड़ान ,
Kingfisher से Indigo है !!!