तू ठहर जा ,
कहा चला जा रहा है ?
बंद दरवाजो की परछाई में ,
बादलो का अंधकार है ,
फटती हुई धरती में,
तुफानो की तबाही है ,
दिल छोटा ना कर ,
खिलता आज भी कमल ,
और पारिवारिक परिवार है ,
साथ जियेंगे , जीने के लिए ,
जीना इसीका नाम है
तू ठहर जा ,
इतने जल्दी कहा चला जा रहा है ?
तू ठहर जा ,
कहा चला जा रहा है ?
दिल ने कुछ कहा ,
कर दिमाग अगर भारी ,
खुदकी ना सुन ,
बात सुन ले हमारी ,
कभी याद तो कर ,
पूछूंगा हालत तुम्हारी ,
यारो को बोल तू दिल की गल ,
साथ पिएंगे , पीने के लिए ,
पीने में क्या गम है ,
तू ठहर जा ,
इतने जल्दी कहा चला जा रहा है ?