सारे जहा से अच्छा ,
भारत है हमारा ,
आस्मां को छू के ,
बादलो में निहरता ,
पांच तारो सा घूमता ,
हिन्द सागर का किनारा ,
सुखोई के बिच थिरकता ,
रफाल नाम तुम्हारा ..
सारे जहा से अच्छा ,
भारत है हमारा ,
वक्त के दायरे में रहके ,
शौर्य का अम्बाला ,
नौदल को दोस्त बनाके ,
छू लिया हिंदुस्तान ये सारा ,
छिड़काव , बुँदे पानी की ,
यह सम्मान है तुम्हारा ..
सारे जहा से अच्छा ,
भारत है हमारा ,
शांति के पथ पे रहके ,
मोमो को सबक सिखाना ,
नापाक इरादे है जिनकी ,
मुहतोड़ जवाब देना ,
याद रख हमेशा –
तू शान है हमारा ..
अभिमान है हमारा ..